Malegaon Blast: Lt Col Purohit का दावा की ATS ने मुझे प्रताड़ित किया, झूठा मामला गढ़ा | City Centre

Malegaon Blast Case Update: मालेगाँव धमाके में क्या योगी आदित्यनाथ, आरएसएस-वीएचपी के वरिष्ठ नेताओं को फँसाने की कोशिश हो रही थी? मालेगांव विस्फोट में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने कोर्ट को सौंपे अपने लिखित बयान में महाराष्ट्र ATS पर गंभीर आरोप लगाये हैं कि ना सिर्फ़ उनके साथ पूछताछ के दौरान जानवरों जैसा सलूक किया गया बल्कि कुछ बड़े नाम लेने का दबाव बनाया गया. हैरान करने वाले क्या-क्या दावे उन्होंने किये हैं इस रिपोर्ट में दिखाते हैं.

संबंधित वीडियो