जय जवान : 'शेरशाह' के डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने कहा- सेना आधारित फिल्म बनाने में रिसर्च बहुत अहम

  • 3:35
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2021
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि सारे बॉर्डर की लोकेशन ऐसी है कि वहां या तो बहुत ज्यादा गर्मी है या फिर बहुत ज्यादा ठंड है. उन्होंने जवानों से कहा कि आपका काम बहुत मुश्किल और बहुत अहम है. उम्मीद करते हैं कि यह सब फिल्म शेरशाह में दर्शक देखें. फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने कहा कि मेरे लिए यहां आना सम्मान की बात है. जब सेना पर आधारित फिल्म बनाने की बात आती है, जैसे अब हमने कैप्टन बत्रा पर आधारित फिल्म बनाने शेरशाह बनाई, इसमें सबसे अहम चीज होती है रिसर्च.

संबंधित वीडियो