जिनपिंग पुतिन से कह रहे थे आज तो ऐसा जमाना आ गया है कि 70 साल की उम्र वाले भी बच्चे ही होते हैं...पहले कोई 70 साल तक जीता था तो उसे चमत्कार माना जाता था..जिसके बाद पुतिन ने कहा कि बायोटेक्नौलोजी की मदद से ऑर्गन ट्रांसप्लांट हो रहे हैं...ऐसे में आगे चलकर अमर होने का रास्ता भी खुल सकता है....फिर जिनपिंग ने कहा कि लोगों के 150 साल तक जीने की भविष्यवाणी की जा चुकी है...वैसे तो ये बात दुनिया के सामने नहीं आती...दुनिया को इन नेताओं की ख्वाहिश का पता चलता ही नहीं...अगर ये एक क्लिप सामने नहीं आई होती.