Gautam Adani Speech: साहस और भरोसा अदाणी ग्रुप की पहचान है...हिंडनबर्ग केस में लगे आरोपों पर सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद अदाणी ग्रुप के चेरयमैन गौतम अदाणी ने ये बात कही. उनके संबोधन के दौरान उनके पीछे लगी एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है..इस तस्वीर के ज़रिए उन्होंने चुनौतियों से निपटने का ठोस संदेश दिया है.