इजरायल (Israel) ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए 48 घंटे में 3 लाख सैनिकों को जुटाया है. रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सैनिकों की लामबंदी के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईडीएफ ने "इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिकों को कभी नहीं जुटाया - 48 घंटों में 3 लाख रिजर्व सैनिक." टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजराइल ने 4 लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया था.