ग़ाज़ा शरणार्थी शिविर पर इज़रायल का जबरदस्त एयरस्ट्राइक, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही

  • 0:35
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2023
इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध के बीच जारी की गई सैटेलाइट इमेजरी 31 अक्टूबर को जबालिया पर इजरायली हवाई हमले के बाद गाजा में विनाश के पैमाने को दिखाती है. छवियों में हमले के बाद जबालिया में चपटी इमारतें दिखाई देती हैं; राफा सीमा पार पर सीमा पार गतिविधि जहां नागरिकों ने मिस्र के लिए गाजा छोड़ना शुरू कर दिया; और खान यूनिस के पास एक संयुक्त राष्ट्र सहायता गोदाम जिसे कथित तौर पर लूट लिया गया था. 

संबंधित वीडियो