Israel Hamas War: Hamas के Missiles Attack के बाद Israel का जवाब, Gaza की बढ़ी आफ़त | Khabron Ki Khabar

Isarel Hamas War Update: पश्चिम एशिया (West Asia) का माहौल युद्ध से गर्म बना हुआ है क़रीब आठ महीने पूरे होने को हैं पूरी दुनिया की निगाहों के सामने एक बड़ा मानवीय संकट गाज़ा में बना हुआ है गाज़ा पर इज़रायल की जवाबी कार्रवाई में क़रीब 36 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 15 हज़ार से ज़्यादा तो बच्चे हैं अस्सी हज़ार से ज़्यादा लोग अब तक घायल हो चुके हैं और दस हजा़र से ज़्यादा लोग इज़रायल की कार्रवाई के बाद से लापता हैं इज़रायल ने 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के भयानक हमले में क़रीब 1200 लोगों के मारे जाने और क़रीब ढाई सौ लोगों को अगवा किए जाने के बाद जो कार्रवाई शुरू की वो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही अगर कभी थोड़ी सी उम्मीद बनती भी है तो किसी न किसी वजह से वो भी टूट जाती है... 

संबंधित वीडियो