Israel Attack On Syria: सीरिया का आज़ाद समाज कितना भरोसा करे अपनी कल की आज़ादी पर | NDTV Duniya

  • 3:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

Israel Attack On Syria: सीरिया की बेहतरी तो इसी में होगी कि 13 सालों से चल रहे गृह युद्ध के अंत के बाद लोगों के ज़ख्म भरने के लिए एक मेलमिलाप' का माहौल बनाने का तरीक़ा खोजा जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो लूटपाट और बदले की लहर देश को एक नए युद्ध में धकेल सकती है. बशर अल असद तानाशाह थे, लेकिन ये भी सच है कि सीरिया का समाज तरक्कीपसंद और शिक्षित समाज रहा, उदारवादी और सेक्यूलर रहा.. क्या जुलानी एक इस्लामिक देश की स्थापना करने की कोशिश करेगे, ऐसे में महिलाओं का भविष्य क्या होगा

संबंधित वीडियो