मुक़ाबला : क्या NRC का ही रूप है NPR?

  • 35:37
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2020
CAA पर धरना प्रदर्शन जारी है. तो उसपर चर्चा कम ही करेंगे क्यूंकि रोज़ करते आ रहे हैं. लेकिन विरोध सिर्फ CAA के खिलाफ ही नहीं, बल्कि साथ साथ NRC पर भी था. 2019 लोकसभा चुनाव में क्रोनोलॉजी के माध्यम से हमे बता चुके होने के बाद, कि पहले कैब, फिर NRC... , अब सरकार बोल पड़ी की NRC का तो अभी किसी रंग रूप का ज़िक्र ही नहीं है. लेकिन अब नया बवाल नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर मचा हुआ है. एनपीआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है, UPA के कार्यकाल में भी हो चुकी है. पर बात तब विवादास्पद बानी जब एनपीआर में पूछे जा रहे सवाल पर नज़र गई. तो मुक़ाबला की इस कड़ी में हमारा सीधा सवाल है, NPR: नियमों में बदलाव, CAA का थमा नहीं बवाल, अब खड़े हुए NPR पर सवाल और क्या NRC का ही रूप है NPR?

संबंधित वीडियो