Jalore News: वैसे भविष्य के लिए अच्छी तो मंदिर मजार की लड़ाई भी नहीं है. राजस्थान के जालौर में मंदिर मजार पर महाभारत छिड़ी है. हुआ यूं कि जालौर से जाने माने कथावाचक संत अभयदास को पुलिस ने बायोसा मंदिर जाने से रोका दिया जिसके बाद उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. पुलिस के वाहनों पर पथराव भी हुआ जिसमें अभयदास महाराज समेत कुछ महिलाओं को भी चोट आई एक कांस्टेबल भी घायल हुआ. इस घटना के बाद संत अभयदास एक घर की छत पर आमरण अनशन पर बैठ गए और वहीं कथा करने लगे. अनशन कैसे टूटा और मंदिर मजार पर बवाल क्यों हुआ..ये रिपोर्ट देखिए.