Rajasthan: जालौर में सावन के महीने में चतुर्मास महोत्सव के लिए कथा वाचक संत अभय दास को पुलिस ने मंदिर जाने से रोका जिसके बाद उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई पुलिस के वाहनों पर पथराव भी हुआ..जिसमें अभय दास महाराज समेत कुछ महिलाओं को भी चोट आई, एक कांस्टेबल भी घायल हुआ....दरअसल पिछले दिनों उन्होंने विवादित बयान दिया था जिसकी वजह से तनाव की आशंका थी और इसीलिए पुलिस ने उन्हें वहाँ जाने से रोका. इस घटना के बाद संत अभय दास एक घर की छत पर आमरण अनशन पर बैठ गए और वहीं कथा करने लगे...उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री भजन लाल और उनके मंत्री नहीं आते वो ना तो मंदिर जाएँगे और ना ही अनशन से हटेंगे.. #Rajasthan #Jalore #AbhayDas #CMBhajanlal