विडंबना है कि डॉक्टर देश सेवा में लगे हैं लेकिन उनकी मौतों को नजरअंदाज किया जा रहा है: IMA अध्यक्ष

  • 2:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2020
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि बड़े दुखी मन से केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई. विडंबना है कि डॉक्टर समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी देश सेवा में लगे हैं लेकिन डॉक्टरों के मुद्दे को इस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. इससे बड़ी विडंबना हो नहीं सकती है. आईएमए ने लगातार सरकार से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौतों का मुद्दा उठाया है और कहा कि इन बातों की ओर ध्यान दें. संसद में भी डॉक्टरों के मुद्दे पर बात नहीं की जा रही ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

संबंधित वीडियो