Iran Presidential Election: Masoud Pezeshkian ने Saeed Jalili को 30 लाख वोट से हराया | NDTV India

  • 3:57
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

Iran Presidential Election: ईरान में मसूद पजशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया ईरान में कल दो सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबले की वोटिंग हुई. जिसमें क़रीब 3 करोड़ लोगों ने मतदान किया. नव निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पजशकियान को क़रीब 1 करोड़ 64 लाख वोट मिले जबकि जलीली को क़रीब 1 करोड़ 36 लाख वोट हासिल हुए.

संबंधित वीडियो