Iran के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके 8 साथियो का ईरान के हेलीकॉप्टर क्रेश होने से निधन हो गया. जिसके बाद पूरे ईरान में 5 दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को इन सभी को इरान के मशहद शहर में इमाम रज़ा के श्राइन में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. वहीं इन सभी का जनाज़ा पहले तबरेज़, फिर कुम और आज तेहरान में लाया गया. जहां लाखों की तादात में लोग आखिरी दर्शन करने आए थे. वहीं आपको बताते हैं कि इससे पहले किन किन के ईरान में जनाज़े पर लाखों की संख्या में भीड़ सड़कों पर उतरी है. देखिए अली अब्बास नकवी (Ali Abbas Naqvi) की रिपोर्ट.