Donald Trump Election News: Trump Attack के बाद Convention में ट्रम्प के भाषण में क्या अहम बातें रहीं, जानें

  • 7:57
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

Donald Trump Attack: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी (Donald Trump Republican Party) के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोले तो भावुक भी हुए. पिछले दिनों हुए ख़ुद पर हमले को लेकर कहा कि वो बेहद दर्दनाक पल था. लेकिन इससे उनके अमेरिका को और आगे ले जाने और पहले से ज़्यादा महान देश बनाने का अभियान न रुकेगा और ना ही इस अभियान में वो झुकेंगे. ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन पहुंचे थे. जहां वो अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप के समर्थन में WE LOVE TRUMP के नारे भी लगे. और समर्थकों ने ट्रंप का ज़ोरदार स्वागत बी किया. ट्रंप ने भी हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद ट्रंप मंच पर मौज़ूद नेताओं से मिले. नेशनल कन्वेंशन का आज आख़िरी दिन है और आज ट्रंप ने पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन औपचारिक रूप से स्वीकार किया.

संबंधित वीडियो