Iran Presidential Election: क्या ईरान की सियासत बदल देंगे नए राष्ट्रपति? | Masoud Pezeshkian

  • 2:42
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

 

Iran Presidential Election: ईरान के नए राष्ट्रपति उदारवादी मसूद पेज़ेशकियन होंगे, उन्होंने 28 लाख वोटों से कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हराया जो आयातुल्लाह ख़ामेनेई के नज़दीकी माने जाते हैं। पेज़ेशकियान चाहते हैं कि पश्चिमी देशों के साथ रिश्ते बेहतर हों ताकि उसके ऊपर लगी आर्थिक पाबंदियां हटें और ठप्प पड़ी 2015 की परमाणु डील फिर से चालू हो सके।