Iran President Raisi Death: हूती-हमास-हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को शह देने के पीछे ईरानी कूटनीति का सच

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जनाजे में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष तक पहुंचे. ये ईरान की वैश्विक ताकत को दिखाता है लेकिन वहीं कई विद्रोही संगठनों के सरगना भी पहुंचे. वहां फिलीस्तीन के हमास, लेबनान के हिजबुल्लाह से लेकर हूती जैसे संगठनों के सरगना पहुंचे थे. हमास के प्रमुख इस्माइल हानिए से तो ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्लाह खामनेई ने भी मुलाकात की.

 

संबंधित वीडियो