Iqra Choudhary on Sambhal Violence: इकरा हसन ने संभल में हो रहे विवाद और हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए BJP पर हमला बोलते हुए कहा 'जिस तरह से संभल को प्रयोगशाला बना दिया गया है किसी विपक्ष के नेता को और किसी जिम्मेदार नेता को वहां जाने नहीं दे रहे और रोजाना वहां का प्रशासन जो है अपने मन गढ़त कहानियों को लेकर सामने आ रहा है । वहां किसी को इंसाफ नहीं मिल पाया है सब परेशान है । लगातार निर्दोष लोगों को नामजद कर परेशान किया जा रहा है । 'India में एक अघोषित इमरजेंसी, डर पैदा करने का काम बीजेपी कर रही है