Ashwani Kumar: पंजाब का 23 साल का एक खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काल बन गया..अपने डेब्यू मैच में वो कारनामा कर दिखाया जिससे रातों-रात वो क्रिकेट वर्ल्ड में छा गया..सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने एक नया चेहरा मैदान पर उतारा, जो आईपीएल का हिस्सा तो पहले भी रहे चुका था मगर खेलने का मौका दिया मुंबई इंडियंस ने..लगातार 2 मैच हारने के बाद मुंबई ने केकेआर के खिलाफ अश्वनी कुमार को मैदान पर उतारा और अश्वनी ने डेब्यू मैच की पहली ही बॉल पर केकेआर के कैप्टन अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया..फिर अश्वनी किसी के रोके नहीं रुके..अपने 3 ओवर के स्पेल में अश्वनी ने 24 रन देकर 4 विकेट्स लिए