IPL 2022 : KKR लगातार तीसरे मुकाबले में हारी, RR की जीत में चमके Yuzvendra Chahal

  • 6:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022
KKR को RR ने हरा दिया है. KKR अब 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 6ठे नंबर पर पहुंच गई है. यह KKR की लगातार तीसरी हार है. RR की जीत में Yuzvendra Chahal का अहम योगदान रहा. टी-20 के 6 मैचों में 17 विकेट लेने वाले Yuzvendra Chahal ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि White ball cricket यानी टी-20 और वनडे में वो टीम इंडिया के बेस्ट लेग स्पिनर हैं. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा कहते हैं, "चयनकर्ताओं का मैं नहीं जानता लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता."

संबंधित वीडियो