IPL 2024: इस सीजन का विजेता कौन होगा. इस जवाब से बस अब दो कदम की दूरी रह गई है. आज शाम इस सवाल का जवाब मिलेगा कि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौनसी होगी. कोलकाता पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, अब आज दूसरा क्वालिफायर होने वाला है. राजस्थान और हैदराबाद आमने-सामने होंगी. आज जो जीता वो फाइनल में पहुंचेगा. एक्सपर्ट्स से जानें किसके लिए ये राह ज्यादा मुश्किल होने वाली है.