KKR vs RCB, IPL 2025: विराट कोहली और फिल सॉल्ट की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर दो अहम अंक हासिल किए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने नाबाद 36 गेंदों में 59 रन बनाए, जबकि फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए.