RR vs KKR LIVE Updates: क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. राजस्थान से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को मोइन अली के रूप में पहला झटका लगा, जो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 18 रन बनाए पाए. लेकिन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए. राजस्थान के लिए एकमात्र सफलता हसरंगा को मिली.