iPhone 17 की बिक्री शुरु, Delhi से Mumbai तक Apple Store पर भारी भीड़, रत से लाइनों में खड़े लोग

  • 4:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

iPhone 17 News: दुनिया भर में iPhone का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. हर एक नए अपडेट के साथ iPhone के दीवाने अपने आप को अपडेट करने iPhone शो रूम के बाहर पहुंच जाते हैं. भले एक फोने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़े लेकिन वो पांव उस समय तक नहीं थकते जबतक कि खुद के हाथ में वो फोन नहीं आ जाता. आज यानी शुक्रवार, 19 सितंबर का दिन इस दीवानों के लिए बहुत खास दिन है. नए Apple iPhone 17 लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Max के साथ-साथ पहला iPhone Air शामिल है, और यह बिकने के लिए आधिकारिक तौर पर 19 सितंबर से भारत में स्टोर्स पर आ गए हैं और बिक रहे हैं. #iphone17 #topnews #breakingnews #apple #ndtvindia

संबंधित वीडियो