Disha Patani House Firing Updates: दिल्ली और बरेली पुलिस ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर 2025 को हुई फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की। गोल्डी ब्रार-रोहित गोडारा गैंग के दो शूटर, रविंदर और अरुण, गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। रेकी करने वाले आरोपी दीपक को बरेली में एनकाउंटर में पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। दीपक ने 9 से 12 सितंबर तक दिशा के घर की रेकी की थी। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने नकुल और विजय को गिरफ्तार किया, जबकि रामनिवास उर्फ अनिल को भी हथियारों समेत पकड़ा गया। कुल छह आरोपियों में से चार गिरफ्तार और दो ढेर किए गए