ISIS Terrorist Module Exposed: NDTV की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में झारखंड के रांची में ISIS के ठिकाने का खुलासा! दिल्ली पुलिस, झारखंड ATS और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी मास्टरमाइंड अशर दानिश को इस्लामनगर के तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया। दानिश के कमरे से विस्फोटक सामग्री, हथियार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ISIS मॉड्यूल BJP और RSS के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था