प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान पर बयान ने पाकिस्तान से बातचीत का एक लहजा तय कर दिया है. अब तक पाकिस्तान ने कश्मीर और मानवाधिकरों का राग अलाप कर भले ही PR का खेल जीता हो, लेकिन ये बयान गेम चेंजर होगा. खेल को बदलने वाला. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान-पाकिस्तान के आजादी का दिन चुना ये संदेश भजने के लिए कि भारत बलोच आजादी का समर्थक होगा.