UPS Benefits: 1 अप्रैल को नया फाइनेंशियल ईयर शुरु हो गया है..और इसी के साथ कई बड़े बदलाव भी हुए हैं..वहीं केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये दिन खुशियां लेकर आया क्योंकि 1 अप्रैल से Unified Pension Scheme लागू हो गई है..पहले नेशनल पेंशन स्कीम यानि कि एनपीएस के तहत जिन को पेंशन का लाभ मिलता था वो कर्मचारी लगातार इसे वापस से लागू करने की मांग कर रहे थे और उन लोगों की मांग को ही ध्यान में रखते हुए Unified Pension Scheme - UPS को लागू किया गया है..तो जो कर्मचारी NPS में रजिस्टर्ड थे उनके लिए अब UPS लागू होगा..सरकार ने कर्मचारियों को ऑप्शन दिया है कि NPS या UPS में से किसी एक को चुन सकते हैं..ऐसे में कौनसी स्कीम के क्या फायदे हैं और ये दोनों एक दूसरे से कितनी अलग हैं इस बारे में जानते हैं..