Unified Pension Scheme से अब पेंशन की टेंशन खत्म? Experts से जानिए Scheme के बार में सब कुछ |Hum Log

  • 50:58
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2024

हम सभी लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं नौकरी कब तक रहेगी, नौकरी पूरी होगी तो क्या होगा उसके बाद घर परिवार की ज़िम्मेदारियां कैसे चलेंगी. इसी के मद्देनज़र लोग तमाम तरह के निवेश करते हैं.इसी समस्या का एक हल सरकार भी करने की कोशिश करती रही है पेंशन के ज़रिए जिसका मक़सद है रिटायरमेंट के बाद एक नियमित राशि व्यक्ति के पास आती रहे.पेंशन शब्द के साथ वैसे तो सरकारी नौकरी ही ध्यान में आती है. इन तमाम सवालों के बीच मोदी सरकार अब एक नई स्कीम लेकर आई है.जिसका कल ही एलान किया गया जिसे यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम यानी UPS कहते हैं. दावा किया गया है कि इसमें न्यू पेेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम दोनों की खूबियां शामिल हैं. ये स्कीम 2023 में तत्कालीन वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अगुवाई में बनी एक कमेटी की सिफ़ारिश पर बनी है.टीवी सोमनाथन अब कैबिनेट सचिव बन चुके हैं और उनकी कमेटी ने देश के अलग अलग राज्यों में 100 से ज़्यादा बैठकों के आधार पर यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम की सिफ़ारिश की. सरकार ने कल ही इसका एलान किया... हम लोग में हम आज बात करेंगे कि क्या पेंशन की टेंशन इस स्कीम के साथ ख़त्म हो गई है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं इस स्कीम की ख़ास बातें क्या हैं.

संबंधित वीडियो