प्राइम टाइम: ट्विटर पर खबर डालने से पुलिस नाराज क्यों?

  • 4:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2019
उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा क्या ट्विटर के दुश्मन हो गए हैं? बरेली में एलएलबी कर रहे एक दिव्यांग छात्र ने पुलिस को अपने पड़ोस में पराली जलाए जाने का वीडियो ट्वीट किया तो इलाक़े के नाराज़ दारोगा ने उसे राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून और गैंगस्टर एक्ट लगाकर दस साल जेल भेजने की धमकी दी. ये बातचीत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दारोगा का कहना था कि अगर पराली जली थी तो उसे दारोगा को ही सूचना देनी चाहिए थी. ट्वीट करने से हर अफ़सर को पता चल गया.

संबंधित वीडियो