Donald Trump Attack Threat: डोनाल्ड ट्रंप की ये बात तो एकदम तय है कि ट्रंप के मूड का कोई भरोसा नहीं है। वो कभी कुछ कहते हैं और कभी कुछ। पल में तोला और पल में माशा। आज किसी से खुश तो कल उसी से नाराज़। वो रूस और यूक्रेन के मामले में ऐसा ही कर रहे हैं। कभी धमकाते हैं तो कभी पुचकारते हैं। उनके बदलते मूड पर एक रिपोर्ट।