यूक्रेन जा रहे विमान में सवार थे NDTV के विष्‍णु सोम, ईरान के एयरस्‍पेस से लौटना पड़ा वापस

  • 2:27
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2022
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए दिल्‍ली से जा रहा विमान बीच रास्‍ते में ही वापस लौट आया. रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. विमान में मौजूद एनडीटीवी के विष्णु सोम ने विमान के अंदर से विशेष जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि एयर इंडिया का विमान ईरान के एयर स्‍पेस से वापस लौटा. दरअसल आज सुबह करीब साढ़े सात बजे जब विमान दिल्‍ली से निकला तब भी एयर स्‍पेस बंद होने के संकेत थे.

संबंधित वीडियो