प्रवासी मजदूरों के सिलसिले में रेल मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि कुछ राज्यों की तरफ से प्रवासियों को लाने ले-जाने के लिए कम ट्रेनों की अनुमति मिल रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि ट्रेनों से जुड़ा कोई भी मामला लंबित नहीं है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर हमने 1200 ट्रेनें रिजर्व कर दी हैं, बाकी कामों से निकालकर. 1200 ट्रेनें सिर्फ प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने के लिए रखी हैं.'