कोरोना संकट के बीच भारतीय रेल पटरी पर लौट आई है. सोमवार से रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इन रेलों में 26 लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है. इन रेलों में सफर करने वालों से यह भी पता लग रहा है कि यह एक तरह का पलायन है. लोग उधार ले-लेकर यात्राएं कर रहे हैं.