भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कामोर्ता ने सोमवार को जापान के योकोसुका में 70वें इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में हिस्सा लिया. जहाजों ने आईएफआर के लिए बंदरगाह गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित एक शहर परेड में भाग लिया. भारतीय नौसेना के बैंड और मार्चिंग दस्ते ने दुनिया भर की अन्य नौसेनाओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया.