तमिलनाडु के रानीपेट में राजाली एयरबेस पर भारतीय नौसेना के प्रीडेटर एमक्यू -98 ड्रोन ने उड़ान भरी और लैंड किया. चेन्नई में ऐसे दो प्रीडेटर ड्रोन नौसेना के पास हैं, जो उसने 2020 में समुद्री निगरानी के लिए अमेरिका से लिए थे. दुनिया का सबसे ख्तरनाक ड्रोन कहे जाने वाले प्रीडेटर जल्द ही भारत की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात होगा.