वाट्सऐप (Whatsapp) पर NDTV ने रिपोर्ट की थी कि किस तरह से सरकार अपना एक वर्जन लाने वाली है, जो वाट्सऐप (Whatsapp) की तरह ही होगा. इसे आप सरकारी वाट्सऐप भी कह सकते हैं. क्योंकि वो भारत सरकार का Apps होगा. इसमें instant messaging app होगा. इसके अलावा एक App हो सकता है, जो सरकारी रूप से अंदरूनी बातचीत के लिए हो. वहीं, एक App बाहरी बातचीत के लिए हो. लेकिन इन सब के बीच अब Whatsapp की तरफ से दूसरी अपील आई हो, जिसमें उन्होंने Twitter के वाट्सऐप हैंडल पर और बाकी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग लिखकर शेयर किया है.