कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुई. वित्त मंत्री ने कहा आज की घोषणाएं मुख्य रूप से कृषि तथा संबद्ध गतिविधियों पर केंद्रित रहेंगी. भारत की आबादी का ज्यादातर हिस्सा कृषि पर निर्भर है. भारतीय किसानों को इस बात का श्रेय दिया जा सकता है कि इन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत को खाद्यान्न क्षेत्र में संपन्न बनाया.