चीन के हांगझाऊ में जारी Asian Games में खेलों के लिहाज से मंगलवार को खेलों का 10वां दिन भारत के लिए बहुत ही मंगलदायक रहा. खासकर एथेलिटक्स में भारतीय एथलीटों ने दुनिया को दिखाया कि अब इस खेल में वह एक दुनिया के नक्शे पर उभरती हुई ताकत है. मंगलवार को पारुल चौधरी ने पांच हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता, तो अनु रानी ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक दिलाया. इनके अलाा डेक्थलॉन में तेजस्विन शंकर और आठ सौ मीटर में मोहम्मद अफसल ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया.