European basketball league में पहला भारतीय Ulhas Satyanarayan की NDTV से खास बातचीत

  • 5:57
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

European basketball league: दिल्ली के उल्हासस सत्यनारायण ने सभी आम बच्चों की तरह क्रिकेट से ही अपने खेल जीवन की शुरुआत की. उल्लास आम बच्चों की तरह विराट कोहली के ज़बरदस्त fan भी बन गए. लेकिन अब बास्केटबॉल की दुनिया खुद उल्हास को एक स्टार की तरह देख रही है. वो अगले महीने बास्केटबॉल की वर्ल्ड नंबर 2 सर्बिया की KLS लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि भारत में आ रही बास्केटबॉल लीग और खिलाड़ियों के टैलेंट के सहारे भारत 2028 लॉस एंजेल्स ओलिंपिक्स में हिस्सा लेने में कामयाब होगा.

संबंधित वीडियो