दृष्टिहीन विद्यार्थी ने गेंद को डाला बास्केट में, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

  • 0:31
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2022
मिशिगन के स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान एक दृष्टिहीन विद्यार्थी द्वारा बास्केट स्कोर करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वक्त खिलाड़ी हूप की आवाज़ सुनने की कोशिश कर रही है, समूचा स्टेडियम खामोश हो जाता है, और फिर गेंद के बास्केट में जाते ही तालियों से गड़गड़ा उठता है.