India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK

India Pakistan Tension: एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान में जंग चल रही थी उधर दूसरी जंग सोशल मीडिया पर जारी थी. सोशल मीडिया पर सक्रिय भारत के युवाओं ने भी इस मामले में भारत के पक्ष को दुनिया के सामने रखने और पाकिस्तान के दुष्प्रचार की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सोशल मीडिया पर सक्रिय K Pop बैंड के लाखों प्रशंसक भारत के पक्ष में सक्रिय हो गए. रिवर्स इमेजिंग और अन्य तकनीकों के ज़रिए पाकिस्तान के फ़र्ज़ी दावों की पोल खोलने लगे. KPop यानी कोरियन पॉप के तहत दुनिया के सबसे लोकप्रिय बैंड BTS के फैन्स भारत के पक्ष में लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने लगे. इस मौके पर BTS के फैन्स ने दूसरे बहुत ही मशूर K Pop बैंड, Blackpink के फैन्स के साथ अपनी पारंपरिक साइबर लड़ाई छोड़ दी देखिए ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो