भारत (India) और चीन (China) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर यथास्थिति बहाल करने के लिए वार्ता हुई. दोनों देशों के वरिष्ठ कमांडरों के बीच छठे दौर की बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में संचार को मजबूत करने, गलतफहमी से बचने और फ्रंटलाइन पर अधिक सैनिकों को भेजने से परहेज करने पर जोर दिया गया है.