लद्दाख की गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर भारत और चीन के बीच उच्च सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है. तनाव के बीच आज लेफ्टिनेंट जनरल रैंक अधिकारी इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं. 6 जून के बाद पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हो रही है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में गालवान घाटी से लेकर फिंगर फोर तक के मुद्दे पर बात हो रही है. इससे पहले हुई बातचीत में यह तय हुआ था कि चीन सीमा पर अपने अस्थायी टेंट को हटाएगा लेकिन उसके बाद चीन अपनी ही बात से मुकर गया.