भारत-कनाडा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है. वहीं कनाडा से छह शीर्ष राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया है. कनाडा ने भारत के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वजह है जस्टिन ट्रूडो की खालिस्तान अलगाववादी आंदोलन से करीबी और कनाडाई धरती पर नफरत, हिंसा और उग्रवाद फैलाने वाले घोषित आतंकियों और चरमपंथियों के लिए उनकी सहानुभूति , ये सब उनके वोट बैंक को लुभाने के लिए है.