Khalistan पर कनाडा का कबूलनामा पकड़ा गया Justin Trudeau का झूठ | PM Modi | Mark Carney

India Canada Relation: पहली बार, कनाडा की प्रमुख खुफिया एजेंसी, कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि खालिस्तानी चरमपंथी भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, धन जुटाने और योजना बनाने के लिए कनाडाई धरती का उपयोग कर रहे हैं. CSIS ने बुधवार, 18 जून को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कुछ प्रमुख चिंताओं और खतरों को रेखांकित किया गया है. कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है, "खालिस्तानी चरमपंथी मुख्य रूप से भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, धन जुटाने या योजना बनाने के लिए कनाडा को आधार (बेस) के रूप में उपयोग करना जारी रखते हैं."

संबंधित वीडियो