India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने वाला भारत का 'सुदर्शन चक्र' क्या है? S-400

India Air Strike on Pakistan: 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की थी. 15 शहर टारगेट पर थे. इसमें भारत के अहम सैन्य ठिकाने भी शामिल थे. लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने पाकिस्तान के मंसूबों को मिट्टी मे मिला दिया. कल रात पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया. भारत की तरफ बढ़ रहे उसके ड्रोन और मिसाइलों को खाक में मिला दिया गया. पाकिस्तान के किसी भी ऐसी हिमाकत को रोकने के लिए भारत के पास बॉर्डर पर अपना ‘सुदर्शन चक्र' मुस्तैद खड़ा था. भारत के पास रूस से आया लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM (सरफेस टू एयर मिसाइल) है. पाकिस्तान से आने वाले किसी भी मिसाइल को रोकने के लिए बॉर्डर पर तैनात भारत का ‘सुदर्शन' भगवान कृष्ण के शक्तिशाली सुदर्शन चक्र के तर्ज पर भारतीय वायु सेना द्वारा इसे सुदर्शन कहा जाता है.

संबंधित वीडियो