Prashant Kishor NDTV Powerplay: बिहार चुनाव 2025 की तारापुर सीट पर जबरदस्त मुकाबला! जन सुराज पार्टी ने डबल MD डॉक्टर संतोष सिंह को टिकट देकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। महागठबंधन ने यहां चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है, जिससे जन सुराज को फायदा। जनवरी से चली उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में 12 हजार आवेदन आए थे। राघोपुर से PK के नाम पर भी कई ने अप्लाई किया, लेकिन PK ने न लड़ने का फैसला लिया।