IND vs PAK Cricket Match: Pahalgam Attack के जख्म और Asia Cup विवाद - क्या भारत खेले Cricket?

  • 2:57
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

Kachehri With Shubhankar Mishra: पाकिस्तान की हिमाकत पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर करारा जवाब दिया, लेकिन क्या पहलगाम नरसंहार के जख्म भर गए? संसद में चल रही बड़ी बहस में विपक्ष यही सवाल उठा रहा है। साथ ही पूछा जा रहा है कि जब जख्म अभी भी ताजा हैं, तो भारत की टीम 9 से 28 सितंबर तक UAE में होने वाले मेन्स एशिया कप में पाकिस्तान से क्रिकेट कैसे खेल सकती है? विपक्ष का कहना है कि युद्ध में रहम न दिखाने वाले भारत को खेल के मैदान में भी सख्त रुख अपनाना चाहिए 

संबंधित वीडियो