Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. अमित शाह ने बताया कि तीनों आतंकियों की पहचान की गई और तकनीकी माध्यमों से उनके फोटो का मिलान भी हुआ. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ट्रैक किया और उन्हें कश्मीर से पाकिस्तान भागने नहीं दिया. गृह मंत्री ने कहा कि देखिए, महादेव करता है तो क्या करता है. जिस दिन सवाल पूछा गया, उसी दिन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे सेनाओं का युद्ध घोष धर्म से प्रेरित है. कहीं "जय श्री राम", कहीं "काली माता की जय" यह घोष सेनाओं के मन से निकलता है, न कि किसी राजनीतिक एजेंडे से.